पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर-प्रतिमा के धोलाहाट में गैस सिलेंडर और पटाखा विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।
पुलिस ने परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ बीएनएस और पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया है। यह घटना कल शाम को हुई जब कथित तौर पर घर में रखे पटाखों में दो गैस सिलेंडर के साथ विस्फोट हो गया। चार बच्चों समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर के बाहर मौजूद परिवार के तीन सदस्य बच गए।