अगस्त 28, 2024 8:58 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता पार्टी ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया

भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय, नबन्‍ना में कल की रैली में भाग ले रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। भारतीय जनता पार्टी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना की पीड़िता के लिए न्‍याय और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है।

इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि निजी बसों सहित सभी परिवहन सेवाएं सुचारू रूप से काम करेंगी। अधिक संख्या में सरकारी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य के परिवहन मंत्री ने कल कोलकाता में एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि यदि बंद के दौरान किसी टैक्सी या निजी बस को नुकसान पहुंचेगा तो सरकार उसके लिए मुआवजा देगी। हड़ताल के कारण राज्‍य में सियालदह और अन्‍य स्‍थानों पर उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं, परन्तु सरकारी बसें, ऐप कैब्स और निजी कारें तथा टैक्सियां कोलकाता और अन्‍य स्‍थानों पर सामान्‍य रूप से चल रही हैं।