अप्रैल 30, 2025 10:39 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में मध्‍य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के निकट होटल में कल रात आग लग जाने से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 14 शव बरामद कर लिए गए हैं और कई लोगों को बचा लिया गया है। आग की यह घटना कल रात लगभग सवा आठ बजे हुई। आग लगने के कारणों अभी पता नहीं चला है।

   

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है।

   

इससे पहले, केन्‍द्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष सुकांत मजुमदार ने राज्‍य प्रशासन को प्रभावित लोगों का तत्‍काल बचाव करने का आग्रह किया। उन्‍होंने इस प्रकार की त्रासदीपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की कड़ी निगरानी का भी आह्वान किया।