दिसम्बर 23, 2025 7:50 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल: एसआईआर अभियान के अंतर्गत पहले चरण के बाद लगभग 32 लाख अचिन्‍ह्ति मतदाताओं पर कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर अभियान के अंतर्गत पहले चरण की सुनवाई में लगभग 32 लाख अचिन्‍ह्ति मतदाताओं को बुलाया जाएगा। राज्‍य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस गणना चरण के दौरान कुल 31 लाख 68 हजार 424 अचिन्‍ह्ति मतदाताओं की पहचान राज्‍य में की गई है। उन्‍होंने कहा कि 2002 की मतदाता सूची में जो मतदाता अपने नाम का मिलान परिवार के सदस्यों के नाम से नहीं कर पाए थे, इस श्रेणी के ऐसे मतदाताओं की सुनवाई 27 दिसंबर से शुरू होगी।

 

राज्‍य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यवाही जिला मजिस्‍ट्रेट कार्यालयों, उप विभागीय कार्यालयों, विभिन्‍न सरकारी विभागों और विद्यालयों और कॉलेजों में संचालित होगी। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक सुनवाई का संचालन एक सूक्ष्‍म पर्यवेक्षक के निरीक्षण में होगा। चार हजार सूक्ष्‍म पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 दिसंबर से दो चरणों में होगा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बैनर्जी ने आरोप लगाया कि सूक्ष्‍म पर्यवेक्षकों को स्‍थानीय बांग्‍ला भाषा की जानकारी नहीं है।