पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि किसानों का कल्याण केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में किसानों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान हमारी भूमि के रखवाले और हमारी खाद्य सुरक्षा के संरक्षक होने के अलावा अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी हैं।
उन्होंने कहा कि किसान ऊर्जा उत्पादक बन गए हैं और सरकार उनके लाभ के लिए देश भर में इथेनॉल मिश्रण को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। श्री पुरी ने कहा कि पहले कुल इथेनॉल मिश्रण एक दशमलव पांच प्रतिशत था, लेकिन अब यह उन्नीस दशमलव छह प्रतिशत तक पहुंच गया है।
इससे किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान हुआ है।