बंगाल की खाड़ी में बने एक और सिस्टम से मध्य प्रदेश में 19 अगस्त से तेज बारिश का एक और दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सिंगरौली, पन्ना, कटनी और अनूपपुर में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार- भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी, जबकि मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा। मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी, सीधी होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में यह लो प्रेशर एरिया के रूप में बदल गई है। इसका असर सोमवार से प्रदेश में ज्यादा दिखाई देगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भी बारिश का दौर बना रहेगा। ग्वालियर में कल तेज बारिश हुई, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी और बैतूल जिले में भी बारिश हुई। छिंदवाड़ा और सतना में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।
Site Admin | अगस्त 18, 2024 10:31 पूर्वाह्न
मौसम: मध्य प्रदेश में 19 अगस्त से तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना
