मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 8:12 अपराह्न

printer

व्यापार, शिक्षा, रक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं: विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज ब्रिटेन की संसद की उपाध्यक्ष नुसरत घानी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्य और ऐतिहासिक संबंध हमारी आधुनिक साझेदारी को दिशा देते हैं। उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों में हो रहे रणनीतिक परिवर्तन का ज़िक्र करते हुए कहा कि दोनों देश अब व्यापार, शिक्षा, रक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।

 

इस बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस दौरान श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में 1 लाख 70 हजार से अधिक भारतीय छात्र ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने गुरुग्राम में साउथहैम्पटन विश्वविद्यालय के कदम को महत्‍वपूर्ण बताया।

 

इस बैठक में विधान सभा अध्‍यक्ष ने दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक पहलों से भी प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया, जिनमें ई-विधान प्रणाली (नेवा) के माध्यम से पूरी तरह कागज रहित  कार्यप्रणाली अपनाना और 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा देश की पहली नेट-जीरो कार्बन विधान सभा बन चुकी है।

 

इस बीच ब्रिटेन की संसद की उपाध्यक्ष नुसरत घानी ने दिल्ली विधान सभा की मेज़बानी और पहलों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि 21वीं सदी की लोकतांत्रिक और सतत शासन व्यवस्था का आदर्श भी प्रस्तुत करती है।

 

इस बैठक का समापन लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थागत सहयोग को और मज़बूत करने के संकल्प के साथ हुआ।