अप्रैल 26, 2025 4:43 अपराह्न

printer

पूरे देश को बिजली की मांँग पूरा करने के प्रति वचनबद्ध हैंः मनोहर लाल

विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने आश्‍वस्‍त किया है कि उनका मंत्रालय पूरे देश को बिजली की मांग पूरा करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि अधिक बिजली का उत्‍पादन अधिक रोजगार सृजन सुनिश्चित करेगा। विद्युत मंत्री ने आज सिक्किम के गंगटोक में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के ऊर्जा मंत्रियों के क्षेत्रीय सम्‍मेलन में भागीदारी करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही।

 

उन्‍होंने बताया कि बिजली उत्‍पादन, पारेषण और वितरण  से सम्‍बन्धित मुद्दों की चर्चा इस बैठक में की गई। इस सम्‍मेलन में सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के विद्युत मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया।