मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 12:54 अपराह्न

printer

वायनाड भूस्‍खलन: राहत और बचाव कार्यों के माध्‍यम से अब तक तीस लोगों को बचाया गया

 

वायनाड में भूस्‍खलन के बाद केंद्र सरकार के राहत और बचाव कार्यों के माध्‍यम से अब तक कुल तीस लोगों को बचाया जा चुका है। 520 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया जा चुका है और 112 शव बरामद किए गए हैं। भूस्‍खलन से प्रभ‍ावित क्षेत्र में सरकार द्वारा राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, सेना, वायुसेना, नौसेना, दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा से जुड़े 1,200 से अधिक बचावकर्मियों को लगाया गया है। चिकित्‍सा सहायता और उपचार के लिए एक सौ से अधिक एम्‍बुलेंस, डॉक्‍टर और चिकित्‍सा कर्मियों की सेवाएं भी ली जा रही हैं।

 

    

भारतीय सेना ने वायनाड में 190 फीट का एक बेली पुल भी बनाया है। केवल 71 घंटे में बनाए गए इस पुल के माध्‍यम से एम्‍बुलेंस और भारी मशीनों को आपदाग्रस्त इलाकों में भेजने से बचाव कार्यों में बहुत सहायता मिली। इससे आपदाग्रस्‍त क्षेत्र में फंसे लगभग 200 लोगों तक पहुंचने में सुविधा हुई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला