प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान महासम्मेलन के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने आज कंबोडिया के सिएम रीप में 20वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन में वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने कहा कि वेव्स प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं के साथ संस्थानों, प्रवासी समूहों और नीति निर्माताओं द्वारा भी सामग्री को खोजे जाने में सहायता करता है।
उन्होंने बताया कि लोक सेवा प्रसारकों के लिए सबसे अच्छा समाधान अलग-अलग प्लेटफॉर्म विकसित करने के बजाय मिलकर काम करना और सभी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी ऊर्जा को एक साथ लाना है।
इससे पहले, श्री द्विवेदी ने कहा कि लोक सेवा मूल्यों पर आधारित वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म ग्रामीण आवाज़ों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने और पारंपरिक कथाओं को समकालीन स्वरूपों में प्रस्तुत करने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एक नए डिजिटल सांस्कृतिक आंदोलन के लिए बुनियादी ढांचा है। इसमें ग्रामीण रचनाकार वैश्विक दर्शकों से मिलते हैं, भारतीय विरासत आधुनिक प्रारूपों से मिलती है और सार्वजनिक प्रसारण डिजिटल नवाचार से मिलता है।