मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 28, 2025 8:07 अपराह्न

printer

वेव्स ऑफ इंडिया विशेष एल्बम, मुंबई में पहली मई को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स 2025 में जारी किया जाएगा

वेव्स ऑफ इंडिया विशेष एल्बम, मुंबई में पहली मई को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स 2025 में जारी किया जाएगा। इस एल्बम में कुल पाँच गाने होंगे। कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज ट्रैक को ऑस्कर विजेता संगीतकार एम.एम. कीरवानी ने संगीतबद्ध किया है। अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने सत्यम शिवम सुंदरम की रचना की है।

 

प्रसिद्ध गायक-संगीतकार शंकर महादेवन और गीतकार प्रसून जोशी ने ऊंचा आसमान गीत तैयार किया है। तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने सिम्फनी ऑफ इंडिया बनाया है, जबकि मीत ब्रदर्स ने एल्बम का पाँचवाँ गीत शुभारंभ, हाई इन द स्काई बनाया है।

 

इस विशेष एल्बम को बनाने के लिए पाँच विशिष्ट संगीत शैलियाँ श‍ामिल की गई हैं।