मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 2, 2025 8:18 अपराह्न

printer

मुम्‍बई में वेव्स शिखर सम्‍मेलन के पहले दो दिन में वेव्स बाजार में 254 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ

मुम्‍बई में वेव्स शिखर सम्‍मेलन के पहले दो दिन में वेव्स बाजार में फिल्म, संगीत, एनीमेशन, रेडियो और वीएफएक्स क्षेत्रों में अब तक 254 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने बताया कि सम्मेलन में अभी दो दिन और शेष हैं, इसलिए यह आंकड़ा काफी बढ़ने की उम्मीद है।

 

    वेव्स बाजार में एक और उपलब्धि हुई है। व्यूइंग रूम वर्टिकल ने खिड़की गांव नामक एक फिल्म परियोजना के लिए एशियन सिनेमा कोष के साथ दो करोड रुपये का पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स सौदा किया है।

 

    इस दौरान टीवी असाही कॉरपोरेशन में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग की निदेशक मकीको इनाबा ने “शिन चैन इंडिया ईयर” का शुभारंभ किया। यह एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक पहल है।