अप्रैल 28, 2025 6:09 अपराह्न

printer

पीएम नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में वेव्स एक परिवर्तनकारी आंदोलनः एल0 मुरुगन

पहली से 4 मई तक होने वाला विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन -वेव्स के माध्‍यम से भारत वैश्विक रचनात्मकता के केंद्र में है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल0 मुरुगन ने एक लेख में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में वेव्स एक परिवर्तनकारी आंदोलन है। यह मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य को फिर से परिभाषित करेगा। उन्होंने कहा कि भारत का मीडिया और मनोरंजन उद्योग 27 अरब रुपये का है और वेव्स 2025 रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमशीलता में देश के नेतृत्‍व का संकेत देता है।

 

    डॉक्‍टर मुरुगन ने कहा कि भारत का सामग्री निर्माण परिदृश्य पारंपरिक मीडिया से बदलकर एक संपन्न डिजिटल-फर्स्ट इकोसिस्टम में बदल गया है। यह स्ट्रीमिंग सेवाओं, सोशल मीडिया और उभरती प्रौद्योगिकियों के माध्यम से वैश्विक सम्‍पर्क का विस्तार कर रहा है।

 

उन्होंने कहा कि वेव्स 2025 भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है। डॉक्‍टर मुरुगन ने कहा कि दुनिया भर के नवोन्मेषकों, नीति निर्माताओं, कलाकारों और उद्योग के नेताओं को एक साथ लाकर, शिखर सम्मेलन मनोरंजन के निर्माण, वितरण और अनुभव को नया रूप देगा।

 

डॉक्‍टर मुरुगन ने कहा कि भारत के युवाओं को वेव्स पहल से बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 29 वर्ष की औसत आयु के साथ, भारत न केवल दुनिया का सबसे युवा देश है, बल्कि रचनात्मकता और नवाचार के मामले में सबसे जीवंत देश भी है।

 

डॉक्‍टर मुरुगन ने कहा कि वेव्स 2025 से युवाओं के लिए कौशल विकास, उद्यमिता और वैश्विक सहयोग के नए क्षेत्र तैयार होंगे।