मई 2, 2025 4:47 अपराह्न

printer

मुम्‍बई में वैश्विक मीडिया-वार्ता के दौरान वेव्स घोषणा को अपनाया गया

मुम्‍बई में वैश्विक मीडिया वार्ता के दौरान आज वेव्स घोषणा को अपनाया गया और सदस्य राष्ट्रों ने परंपराओं और विरासत को आगे बढ़ाने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। वेव्‍स शिखर सम्‍मेलन के अंतर्गत आयोजित मीडिया वार्ता में 77 देशों के प्रतिनिधि‍ शामिल हुए।

 

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और सूचना तथा प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी देशों ने गलत सूचना और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने और मीडिया की अखंडता, तथ्य-आधारित पत्रकारिता और जिम्मेदार विज्ञापन को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की।