मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 5:00 अपराह्न | Thoothukudi - Sarbananda Sonowal

printer

जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल थूथुकुडी बंदरगाह पर 9वें कंटेनर टर्मिनल का उद्धाटन किया

केन्‍द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल ने आज थूथुकुडी बंदरगाह पर नौवें कंटेनर टर्मिनल का उद्धाटन किया। उन्‍होंने ड्रोन निगरानी केन्‍द्र, ऑर्चर्ड, टॉवर लाईट्स और सौर बिजली संयत्र जैसी अन्‍य सुविधाओं का लोकार्पण भी किया।

 

उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि नया कंटेनर टर्मिनल का निर्माण 400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह टर्मिनल प्रतिवर्ष छह लाख कंटेनरों के रख-रखाव की क्षमता रखता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार देशभर में बंदरगाह अवसंरचना को बढ़ावा देने को इच्‍छुक है।

 

    पत्तन राज्‍यमंत्री शान्‍तनु ठाकुर ने कहा कि सरकार सागरमाला योजना लागू कर रही है। उन्‍होंने कहा कि गतिशक्ति योजनाओं में एक कुशल अवसंरचना होना चाहिए।