उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने व बाढ़ बारिश के बाद वहां लगातार तीसरे दिन राहत बचाव कार्य जारी है इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हालिया बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
पहाड़ से मैदान तक हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पौड़ी गढ़वाल, चमोली, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में बारिश और भूस्खलन से सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ स्थानों पर जानमाल की हानि भी हुई है।