भारतीय नौसेना आज मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड में माहे-क्लास एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) के पहले माहे को कमीशन करने के लिए तैयार है। माहे की कमीशनिंग से कम पानी में लड़ने वाले देसी लड़ाकू विमानों की एक नई पीढ़ी का आगमन होगा।
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में युद्धपोत माहे का जलावतरण कम गहराई वाले पानी में उपयोग किए जाने वाले युद्ध पोतों की नई पीढ़ी का प्रतीक होगा। नए युद्ध पोत- माहे का निर्माण 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री से किया गया है।