वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्षी नेताओं पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए श्री पासवान ने कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों और महिलाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के जरिए व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाया जाएगा।