ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए आज लाखों मतदाता अत्यंत महत्वपूर्ण आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान भारतीय समय के अनुसार आज दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और कल सुबह 3:30 बजे तक चलेगा। मतदान सम्पन्न होने के तत्काल बाद मतगणना शुरू हो जाएगी, ताकि यह निर्णय हो सके कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मई के अंत में आम चुनाव करवाने की घोषणा की थी। 14 वर्ष से लगातार सत्ताधारी उनका उदारवादी दल आगे शासन में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहा था।
इस चुनाव में प्रधानमंत्री सुनक के उदारवादी दल और उनके प्रतिद्वंद्वी सर कीर की लेबर पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनों दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पिछले कुछ दिनों में जमकर प्रचार किया है। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि मतदाता न केवल नई सरकार का चुनाव करेंगे, बल्कि वे सत्ता में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के 20 महीने के कार्यकाल पर भी अपना निर्णय देंगे। ऋषि सुनक का उदारवादी दल ब्रिटेन में वर्ष 2010 से सत्ता में है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस ऐतिहासिक चुनाव में मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी, उदारवादियों से सत्ता छीन लेने की तैयारी में है।
इस चुनाव में ब्रिटेन के इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के मतदाता 650 संसदीय क्षेत्रों में मतदान करेंगे। वर्ष 2019 में हुए पिछले आम चुनाव में 67.3 प्रतिशत मतदान हुआ था।