केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में कल वोट डाले जाएंगे। पिछले दस वर्षो में पहली बार विधानसभा के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। 24 विधानसभा क्षेत्र के 23 लाख मतदाता 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 90 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। 24 विधानसभा क्षेत्रों में से जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों में आठ विधानसभा और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह विधानसभा चुनाव होगा। चुनाव के पहले चरण में कुल 23 लाख 27 हजार और 580 मतदाता मतदान अपने वोट मत का प्रयोग करेंगें।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मतदान के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा व्यवस्था में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल – सीएपीएफ, जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल हैं।