प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कल होने वाले मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हो रही बारिश को देखते हुए आयोग ने वैकल्पिक योजना तैयार की है। साथ ही चुनाव पर नजर रखने और पल-पल की अपडेट के लिए कंट्रोल रूम बनाया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि प्रदेश में कल मतदान के लिए 5 हजार 823 बूथ बनाए गए हैं। इनमें लगभग दो हजार संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 हजार से अधिक पुलिस बल, होमगार्ड और पीआरडी जवानों आदि की तैनाती की गई है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों मंे आज पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। बागेश्वर जिले के तीनों विकासखंडों- बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ से आज 405 पोलिंग पार्टियां, मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने मतदान स्थलों, स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण केंद्रों और मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
अल्मोड़ा जिले के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया विकासखंडों में कल होने वाले मतदान के लिए आज 649 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत सहित राज्य के अन्य जिलों में भी आज पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा और दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को होगी।