नवम्बर 4, 2024 9:07 अपराह्न

printer

मिजोरम में सिनलुंग पर्वतीय परिषद के 12 सदस्‍यों के चुनाव के लिए मतदान होगा

मिजोरम में सिनलुंग पर्वतीय परिषद के 12 सदस्‍यों के चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव में 23 हजार से ज्‍यादा मतदाता है, जिनमें 11 हजार 914 महिलाएं हैं। मतदान के 19 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इनमें से छह को संवेदनशील घोषित किया गया है।