जून 1, 2025 5:35 अपराह्न

printer

पौलेंड में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान जारी

पौलेंड में आज राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इससे देश का राजनैतिक भविष्‍य और यूरोपीय संघ के साथ उसके संबंध तय होंगे। यह चुनाव यूरोपीय संघ समर्थक उदारवादी वारसॉ के महापौर राफाल ट्रज़ास्कोवस्की और रूढिवादी कारोल नवरोकी के बीच है।

 

श्री नवरोकी को दक्षिणपंथी लॉ एंड जस्टिस पार्टी का समर्थन प्राप्‍त है। निवर्तमान राष्‍ट्रपति आन्‍द्रजेज दुदा अपना अंतिम कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। चुनाव में विजयी होने वाले व्‍यक्ति को कानूनों का अनुमोदन करने का अधिकार प्राप्‍त होगी जिससे प्रधानमंत्री डोनाल्‍ड टस्‍क प्रभावित होंगे। श्री टस्‍क को मध्‍यमार्गी माना जाता है।

 

    मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम नौ बजे संपन्‍न होगा। एक्जिट पोल आज रात तक आने की संभावना है और अंतिम परिणाम कल आ सकता है। पहला दौर 28 मई को हुआ था, जिसमें श्री ट्रजास्‍कोवस्‍की को 31 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे जबकि नवरोकी तकरीबन 30 प्रतिशत वोट पाने में कामयाब रहे।

 

    चुनाव प्रचार के दौरान दोनो उम्‍मीदवारों में स्‍पष्‍ट विभाजन दिखाई दिया। 53 वर्षीय ट्रजास्‍कोवस्‍की ने न्‍यायिक सुधार, गर्भपात अधिकार और यूरोपीय संघ के साथ निकटतम सहयोग का वायदा किया है, जबकि 42 वर्षीय नवरोकी परम्‍परागत मूल्‍यों को बढावा देते हैं। वह यूरोपीय संघ को लेकर आशंकित हैं और रूढ़िवादी जैसे अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ चलना चाहते हैं।

 

    दोनों उम्‍मीदवारों ने रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को सहायता देने का समर्थन किया है, लेकिन यूक्रेन को नाटो की सदस्‍यता देने का श्री ट्रजास्‍कोवस्‍की ने समर्थन किया है जबकि नवरोकी विरोध करते हैं। इस चुनाव का परिणाम यह भी तय करेगा कि पौलेंड राष्‍ट्रवादी मूल्‍यों पर चलेगा या उदार लोकतांत्रिक मूल्‍यों की तरफ मुड जाएगा।