मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में  मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत रहा

ईरान के 14वें राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेज़ेशकियान और पूर्व मुख्य परमाणु वार्ताकार सईद जलीली पहले दौर में आगे चल रहे थे, लेकिन किसी को भी 50 प्रतिशत वोटों की न्यूनतम सीमा नहीं मिली है। ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने आज कहा कि मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत रहा।

प्रवक्ता ने बताया कि मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत रहा। कल के चुनाव में चार उम्मीदवारों में से किसी ने भी 50% से अधिक वोट हासिल नहीं किए, जिसके कारण 5 जुलाई को दूसरे दौर की वोटिंग हुई। 1979 में इस्लामिक गणराज्य की स्थापना के बाद से इस चुनाव में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे कम मतदान हुआ।

पिछले महीने एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मृत्यु के बाद ईरान के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल मतदान हुआ। ईरान का 14वां राष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्धारित था लेकिन श्री रायसी की अप्रत्याशित मृत्यु के बाद इसे पुनर्निर्धारित किया गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला