मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 7:29 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान आज

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात जिलों में फैले 40 विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, जबकि 20 हजार से अधिक मतदान कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। कश्मीर संभाग के सात जिलों बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा और जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा जिलों में पांच हजार 60 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल शाम तक कर्मचारी और मशीनरी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गये। इस चरण में 39 लाख से ज्यादा मतदाता 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मैदान में प्रमुख उम्मीदवार कश्मीर डिवीजन में पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग, बशारत बुखारी, सज्जाद गनी लोन और नासिर असलम वानी और जम्मू डिवीजन में देविंदर सिंह राणा, चौधरी लाल सिंह और रमन भल्ला हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में पहले दो चरणों का मतदान 18 और 25 सितंबर को हुआ था। पहले चरण में 61 फीसदी से ज्यादा और दूसरे चरण में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। सभी चरणों की गिनती इस महीने की 8 तारीख को हरियाणा चुनाव के साथ ही होगी।