मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्‍ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न

दिल्‍ली विधानसभा की सत्‍तर सीटों के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न हो गया। शाम पांच बजे तक लगभग 58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उत्तर पूर्व जिले में सबसे अधिक करीब 64 प्रतिशत वोट डाले गए और दक्षिण पूर्व जिले में सबसे कम करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ। शाहदरा में 61 प्रतिशत, उत्तरी दिल्‍ली में लगभग 58 प्रतिशत और उत्तर पश्चिम दिल्‍ली में 58 प्रतिशत से अधिक वोट पडे।

जिन प्रमुख उम्‍मीदवारों का राजनीतिक भविष्‍य ईवीएम में बंद हो गया उनमें आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी, भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा, विजेन्‍द्र गुप्‍ता, अ‍रविन्‍दर सिंह लवली और रमेश बिधूडी शामिल हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के देवेन्‍द्र यादव, संदीप दीक्षित और अलका लाम्‍बा भी अपने भाग्‍य आजमा रही हैं। निर्वाचन आयोग ने स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्‍यापक प्रबंध किये थे। बाधा रहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान केन्‍द्रों पर कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई थीं। मतगणना शनिवार को होगी।

इस बीच तमिलनाडु की इरोड-पूर्व विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भी मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक इरोड-पूर्व में 64 दशमलव शून्‍य-दो प्रतिशत और मिल्‍कीपुर में 65 दशमलव दो-पांच प्रतिशत मतदान हुआ था।