मई 12, 2025 7:57 अपराह्न

printer

फिलीपींस के मध्यावधि चुनावों का मतदान समाप्त

फिलीपींस के मध्यावधि चुनावों का मतदान समाप्त हो गया है। इसे मुख्य रूप से राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस और महाभियोग लगाए गए उपराष्ट्रपति सारा डुटर्टे के बीच एक छद्म युद्ध के रूप में देखा जा रहा है।

 

24 सदस्यीय सदन में एक दर्जन से अधिक सीनेट सीटों का विशेष महत्‍व है, क्योंकि वे इस वर्ष के अंत में उपराष्‍ट्रपति के लिए महाभियोग में जूरी का हिस्सा बनेंगे।