ब्रिटेन के लगभग चालीस हजार मतदान केन्द्रों पर आम चुनाव के लिए मतदान जारी है।
25 जनवरी तक चुनाव आयोजित करने की समय सीमा के बावजूद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 22 मई को घोषणा की कि देश में चार जुलाई को चुनाव कराया जाएगा।
चार सौ 65 करोड़ मतदाताओं के इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के छह सौ पचास निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने की आशा है।
बहुमत की सरकार गठित करने के लिए एक पार्टी को तीन सौ 26 सीटें जीतनी होंगी।
देश के राजनीतिक परिदृश्य में लेबर पार्टी, कंजर्वेटिव पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट्स, रिफॉर्म यूके, स्कॉटिश नेशनल पार्टी-एसएनपी और ग्रीन पार्टी मुख्य पार्टियां हैं।
चुनाव से पहले कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के विरूद्ध एक ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
चुनाव से पहले के सर्वेक्षण में कहा गया है कि लेबर पार्टी चार सौ 84 सीटें जीत सकती हैं। वहीं पिछले 14 वर्षों से शासन करने वाली कंजर्वेटिव पार्टी की 64 सीटें जीतने की संभावना है।