मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 11:50 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण माहौल में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। कडे़ सुरक्षा प्रबंधों के बीच लोग मतदान कर रहे हैं।

उपचुनाव में करीब 34 लाख से अधिक मतदाता 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर नगर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अम्बेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र को भी मान्य किया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान के लिये मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र जैसे पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, डाकघर द्वारा जारी किये फोटोयुक्त पासबुक और स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड आदि मान्य होंगे। 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3 हजार 718 मतदेय स्थल तथा एक हजार 917 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये नौ सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक के अतिरिक्त 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट और 745 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये हैं। मतदान स्थलों पर लाइव वेब कास्टिंग व्यवस्था की गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं वालन्टियर की व्यवस्था रहेगी।