मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 5, 2024 8:05 पूर्वाह्न

printer

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतदान जारी

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के चुनाव के लिए मतदान जारी है। आज एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरु हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।

दो करोड़ तीन लाख से अधिक मतदाता एक हजार 31 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। राज्‍य में कुल 20 हजार 632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरियाण के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग सहित सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से कोई एक जैसे- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आदि दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।