नवम्बर 14, 2024 4:38 अपराह्न

printer

श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए मतदान संपन्न

श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। मतदाताओं ने सवेरे 7 बजे से शाम 4 बजे तक 13 हजार 4 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 2 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान होने की खबर है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी अंतिम आंकड़े घोषित नहीं किए हैं। मतपेटियों को आज मतगणना केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां मतगणना शुरू होगी। चुनाव आयोग ने कहा है कि डाक मतों के परिणाम आज रात बाद में घोषित किए जाएंगे, जबकि अंतिम परिणाम कल घोषित किए जाने की संभावना है।