ऑस्ट्रेलिया में 48वीं संसद के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतों की गिनती भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार 18 मिलियन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रतिनिधि सभा की सभी 150 सीटों और सीनेट की 76 में से 40 सीटों के लिए वोट डाले गए।
सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कंजर्वेटिव लिबरल-नेशनल गठबंधन के नेता पीटर डटन से है।