आज मॉरीशस में संसदीय चुनाव हो रहे हैं। मतदान भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगा और शाम साढ़े सात बजे समाप्त होगा। मौजूदा प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ के गठबंधन लेपेप ने अपने प्रचार के दौरान देश में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, पेंशन तथा आवश्यक वस्तुओं पर मूल्य वर्धित कर को कम करने का वादा किया है।
विपक्षी अलायंस डू चेंजमेंट गठबंधन ने भी पेंशन बढ़ाने का वादा किया है। इसके अलावा निशुल्क परिवहन तथा इंटरनेट सेवाएँ शुरू करने के साथ ही ईंधन की कीमतों को कम करने का वादा किया है।