इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकली राख के अरब प्रायद्वीप में फैलने और विमानों की उड़ान के लिए अनुकूल स्थिति न होने से भारतीय विमानन कंपनियों ने पश्चिम एशिया के लिए अपनी कई उड़ानें निलंबित कर दी हैं या उनके मार्ग परिवर्तित किए हैं।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-डीजीसीए ने एयरलाइनों को अरब प्रायद्वीप और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों के दूषित हवाई क्षेत्र से बचने का निर्देश दिया है। महानिदेशालय ने चेतावनी दी है कि 45 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर ज्वालामुखी की राख से दृश्यता में कमी और विमान के इंजन को गंभीर क्षति पहुंच सकती है।
इंडिगो ने छह उड़ानें रद्द कर दीं हैं और कन्नूर-अबू धाबी सेवा को अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया। आकासा एयर ने कल और आज अबू धाबी, जेद्दा और कुवैत के लिए सभी उड़ाने निलंबित कर दी। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए आपातकालीन मार्ग परिवर्तन योजनाएँ सक्रिय कर दीं।