नवम्बर 26, 2024 1:58 अपराह्न

printer

बांग्लादेश के ढाका में सोमवार को छात्रों के बीच हिंसक झड़पें हुईं

बांग्लादेश के ढाका में सोमवार को छात्रों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। ढाका के काबी नज़रुल कॉलेज, सुहरावर्दी कॉलेज और डॉ महबूबुर रहमान मोल्ला कॉलेज के छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

 

    बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड-बीजीबी, पुलिस और अन्‍य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ढाका के प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।

 

    इसके अतिरिक्‍त ढाका के नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में 37 अलग-अलग कॉलेजों के आठ हजार छात्रों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।