लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विरोधी सशस्त्र गुटों के बीच हिंसक झड़पें होने की खबर है। ये झड़पें प्रेसीडेंसी काउंसिल से संबंधित सहायता विभाग के प्रमुख अब्दुल-गनी अल-किकली की मौत की खबर आने के बाद शुरु हुई हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार अल-किकली की हत्या त्रिपोली में सैन्य क्षेत्र के अंदर 444 ब्रिगेड के मुख्यालय में की गई। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने झड़पों के बाद पूरी सतर्कता बरते जाने की घोषणा की है।