अगस्त 6, 2024 8:07 अपराह्न

printer

पेरिस ओलिम्पिक में विनेश फोगाट ने फ्री स्टाइल सेमीफाइनल में प्रवेश किया

 

पेरिस ओलिम्पिक में पचास किलोग्राम फ्री स्टाइल महिला कुश्ती में विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबला आज रात खेला जायेगा।

 

भाला फेंक में टोक्यो ओलिम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने  क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए नवासी दशमलव तीन-चार मीटर भाला फेंक कर फाइनल में जगह पक्की की। किशोर जेना क्वालिफिकेशन राउंड में बाहर हो गये।

 

भारत की पुरुष हॉकी टीम का सामना आज सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन जर्मनी से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे शुरू होगा। मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी के एफएम रेनबो चैनल से प्रसारित किया जायेगा।