दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार की योजनाओं को राजधानी में लागू नहीं होने दे रही है।
श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लिए दिल्ली को दो हजार चार सौ छह करोड़ रुपए आवंटित किए है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इन पैसों का उपयोग नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस राशि से दिल्ली में एक हजार एक सौ 39 जन स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, 11 जिलों में टेस्टिंग लैब्स, और क्रिटिकल केयर यूनिट बनाए जाने थे।