उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बीरभूम जिले में स्थित प्रतिष्ठित शक्तिपीठों में से एक तारापीठ में दर्शन करेंगे।
उपराष्ट्रपति कोलकाता में गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के समापन समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे।