फ़रवरी 17, 2025 6:08 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पंजाब के मोहाली में उन्नत उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम परिसर का उद्घाटन किया

पंजाब के मोहाली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज राष्ट्रीय कृषि-खाद्य और जैव विनिर्माण संस्थान में उन्नत उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम परिसर का उद्घाटन किया।

 

उन्‍होंने देशवासियों से राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत में विश्वास रखने का आह्वान किया और कहा कि कोई भी व्यक्तिगत और राजनीतिक हित राष्ट्रीय हित से बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की आत्मा गांवों में बसती है।

 

    श्री धनखड ने कहा कि विकसित भारत अब केवल सपना नहीं बल्कि हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कृषि और डेयरी उत्पादों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया।

 

उन्होंने  कृषि पद्धतियों में प्रौद्योगिकी को शामिल करने पर भी बल दिया।