उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्यौहार आशा, करुणा और एकजुटता का सार्वभौमिक संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं विशेष तौर पर वर्तमान समय के लिए प्रासंगिक हैं। उनकी शिक्षाएं सभी नागरिकों को सहानुभूति, समझ और आपसी सम्मान के मौलिक महत्व की याद दिलाती हैं।
श्री धनखड़ ने कहा कि ये सिद्धांत भाईचारा, समानता और न्याय के हमारे संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप हैं। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने लोगों से समाज के वंचित लोगों को याद रखने और प्रत्येक नागरिक के फलने-फूलने वाले एक समावेशी समाज निर्मित करने के प्रति स्वयं को समर्पित करने का आग्रह किया।