उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है। अपने संदेश में श्री धनखड ने कहा है कि जन्माष्टमी गहरे आध्यात्मिक महत्व का दिन है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्म दिन के इस अवसर से दैवीय प्रेम, बुद्धि विवेक और सत्यनिष्ठा की भावना गहराई से जुड़ी हुई है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह पर्व धर्म के शाश्वत मूल्यों, बुराई पर अच्छाई की विजय और सच्चाई तथा सहिष्णुता से युक्त जीवन के महत्व की याद दिलाता है। श्री धनखड़ ने इस अवसर पर नागरिकों से सत्यनिष्ठा के पथ पर चलने और सभी के कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।
Site Admin | अगस्त 26, 2024 7:59 पूर्वाह्न
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई
