उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने के निर्णय को परिवर्तनकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम दर्शाता है कि लैंगिक समानता और लैंगिक न्याय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है। देहरादून में आज उत्तराखंड के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) के कैडेटों को संबोधित करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि लड़कियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और वैश्विक कल्याण में योगदान करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
इससे पहले उपराष्ट्रपति ने कॉलेज परिसर में एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया।
श्री धनखड़ आज ऋषिकेश के एम्स भी जायेगें, जहां वे संस्थान के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों से बातचीत करेंगे।