मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 26, 2024 9:12 अपराह्न

printer

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के 77वें स्‍थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए

 

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के 77वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्‍होंने कॉलेज के नए प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। श्री धनखड़ ने प्रख्यात शिक्षाविद और राष्ट्रवादी महात्मा हंसराज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, साथ ही कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, डी.ए.वी. कॉलेज, प्रबंधन समिति के उपाध्‍यक्ष न्यायमूर्ति प्रीतम पाल, लोकसभा सांसद नवीन जिंदल सहित कई गणमान्य व्‍यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि शिक्षा का व्यवसायीकरण राष्ट्र के विकास में बाधक है। उन्‍होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न केवल व्यक्ति, बल्कि समग्र समाज को बदलता है।