उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज पूर्वोत्तर राज्यों को देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। नई दिल्ली में गारो, खासी और जैंतिया हिल्स क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले मेघालय के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से बातचीत में श्री धनखड़ ने कहा कि मेघालय के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने ‘लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट’ नीति के अंतर्गत हुई प्रगति के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन, खनन, आईटी, सेवा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में अपार प्रतिभा और अपार संभावनाएं हैं।
श्री धनखड़ ने कहा कि महिलाएं आगे आती हैं तो संतुलित आर्थिक और सामाजिक विकास होता है।