दिसम्बर 10, 2025 10:30 पूर्वाह्न

printer

सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उपराष्‍ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्‍ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उपराष्‍ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि सी. राजगोपालाचारी असाधारण राजनेता और स्‍वतंत्रता सेनानी थे। उनके दृष्टिकोण ने स्‍पष्‍ट सोच, अटल प्रतिबद्धता और लोकतांत्रिक मूल्‍यों के साथ देश के जन-जीवन को आकार दिया। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि श्री राजगोपालाचारी का जीवन और कार्य लोगों को निष्‍ठा और राष्‍ट्र के प्रति सेवा-समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।