दिसम्बर 26, 2025 1:43 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के सर्वोच्च साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के सर्वोच्च साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री राधाकृष्णन ने कहा कि साहिबजादों की अटूट आस्था और वीरता राष्ट्र को प्रेरित करती रहेगी।

उन्‍होंने कहा कि इतनी कम उम्र में सत्य, धर्म और न्याय के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता नैतिक शक्ति और निस्वार्थ भक्ति का शाश्वत उदाहरण है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को साहस, करुणा और एकता को बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन करती रहेगी।