उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने कल सेशेल्स के नए राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सेशेल्स की दो दिन की यात्रा पर गये श्री राधाकृष्णन ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने दोनों देशों की साझा संस्कृति और मज़बूत ऐतिहासिक संबंधों पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।
उपराष्ट्रपति ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि सेशेल्स, अल्पविकसित देशों की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा और विकास के लिए समग्र महासागर के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का भी उल्लेख किया। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि महासागर पहल एक स्वतंत्र, मुक्त और सुरक्षित हिंद महासागर को सुनिश्चित करने की भारत की साझा प्रतिबद्धता दर्शाती है। उन्होंने सेशेल्स के लोगों के प्रति भारत के अटूट समर्थन पर बल देते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी की पुष्टि की।