अक्टूबर 26, 2025 10:31 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन सेशेल्स के नए राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन आज सेशेल्स के नए राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। दो दिन की यात्रा पर सेशेल्स गए श्री राधाकृष्णन ने वहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के साझा इतिहास और संस्कृति में निहित मज़बूत और स्थायी संबंधों पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।

इस बीच, उपराष्ट्रपति ने सेशेल्स में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकासशील देशों की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाते हुए सेशेल्स महासागर यानी क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भागीदार बना हुआ है। उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पहल एक स्वतंत्र, मुक्त और सुरक्षित हिंद महासागर को सुनिश्चित करने के लिए भारत की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला