उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज शाम नई दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिसमस समारोह में भाग लिया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी .वी. आनंद बोस भी इस अवसर पर उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार सभी को शांति, करुणा, विनम्रता और मानवता की सेवा जैसे मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने सभी से 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सकारात्मक योगदान जारी रखने का आग्रह किया।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 8:57 अपराह्न
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस के वार्षिक क्रिसमस समारोह में लिया हिस्सा